सहायता केंद्र 78277 84130    [email protected]


Home

श्याम नाम बैंक का उद्देश्य


श्री श्याम नाम बैंक वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य श्री श्याम नाम का प्रचार एवं लेखन करवाना है आप इस पावन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं रजिस्टर करने के बाद जब आप लॉगिन करेंगे तो आपका एक अलग अकाउंट बन जाएगा और आप जितनी बार भी श्री श्याम नाम लिखेंगे वह श्री श्याम नाम ऑनलाइन संग्रहित हो जाएगा आप सेटिंग पर जाकर श्री राम नाम धन भी लिख सकते हैं हम श्री श्याम सेवक उसका प्रिंट आउट निकलवा कर श्री खाटू धाम ले जाएंगे सर्वप्रथम हम आप सभी के द्वारा लिखे गए श्याम नाम धन की सूची एवं श्री श्याम नाम धन का प्रिंट आउट निकलवा कर परम श्याम भक्त श्री आलू सिंह जी महाराज को श्री श्याम बगीची में दिखाते हुए निज मंदिर श्री खाटू श्याम मंदिर में प्रभु श्री खाटू श्याम जी के समक्ष उनके श्री चरणों में समर्पित कर दिया जाएगा तत्पश्चात श्री श्याम नाम धन श्री श्याम नाम बैंक में जमा करा दिया जाएगा उसी तरह जितना भी आप श्री राम नाम धन लिखेंगे उन्हें मेहंदीपुर बालाजी महाराज के समक्ष उनके श्री चरणों में समर्पित करके श्री श्याम नाम बैंक में जमा करा दिया जाएगा आप सभी से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री श्याम नाम धन लिखें आप जय श्री श्याम या जय श्री राम लिख कर श्री श्याम नाम बैंक में जमा करा सकते हैं प्रभु श्री श्याम जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे और मेहंदीपुर के सरताज श्री बालाजी महाराज सदा आपके संकटों को दूर करते रहें इसी मंगल कामना के साथ श्री श्याम सारथी मंडल परिवार पर भी प्रभु की कृपा बनी रहे जय श्री श्याम जय श्री राम बालाजी महाराज की जय



।। जय श्री श्याम जी ।।


श्री श्याम भक्तों द्वारा लिखी गई पुस्तक को हम कंक्रीट की जय श्री श्याम या जय श्री राम रूपी ईट का निर्माण करवा कर सेवा के कार्य में लगाएंगे आप इस ईट को आपके किसी भी गांव शहर मैं किसी मंदिर का निर्माण आपके भवन का निर्माण आपकी फैक्ट्री या व्यापारिक केंद्र का निर्माण मैंश्री श्याम धन या श्री राम धन लगवा सकते हैं श्री राम जय श्री श्याम रूपी ईट पूर्ण रूप से निशुल्क हम आपको आपके पते पर कोरियर द्वारा आप तक भिजवाने का प्रबंध करते हैं आप हमसे हमारी सहायता केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं
श्याम प्रभु का आप पर हमेशा आशीर्वाद बना रहे जय श्री श्याम















।। जय श्री श्याम जी ।।

श्री श्याम सारथी मंडल के सदस्यों ने प्रभु श्री खाटू श्याम जी के आशीर्वाद एवं श्री बालाजी महाराज की असीम कृपा से 10 लाख से ज्यादा श्री श्याम धन और श्रीराम नाम धन इकट्ठा कर लिया है आप सभी भक्तों के द्वारा लिखी गई श्री श्याम बैंक वेबसाइट में ऑनलाइन लिखे गए श्री श्याम धन और श्री राम धन को जल्द ही प्रिंट करवा कर सभी कार्य विधि-विधान अनुसार सर्वप्रथम खाटूश्यामजी में एवं उसके पश्चात श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम में प्रभु के चरणों में समर्पित कर दिया जाएगा फोटोग्राफी वीडियोग्राफी और ऑनलाइन के माध्यम से उस समय का यह सुंदर दृश्य आपके समक्ष उपस्थित कराया जाएगा


आप सभी को जय श्री श्याम जय श्री राम बालाजी महाराज की जय