जय श्री श्याम भक्तो ! यह वेबसाइट श्री खाटूश्याम जी महाराज जी की कृपा से ऑनलाइन श्री श्याम नाम लिखने के लिए बनाई गयी है । इसमें सभी भक्त श्री श्याम नाम लिख सकते है । वैसे तो श्री श्याम नाम का लेखन पुस्तिकाओं पर होता है परंतु आज के युग में हम ऑफिस , ट्रेन ,बस या किसी अन्य स्थान पे श्री श्याम नाम लिखने में थोड़ा अथक प्रयास करना पड़ता है इसलिए इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है । जिसमे आप सभी कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन श्री श्याम नाम लिख सकते है जी । सभी भक्तो से विनम्र निवेदन है कृपया अपने श्री श्याम नाम लिखने के अनुभव और सुझाव बताएं जिससे हम इस वेबसाइट में संसोधन करके इसको और अच्छा बना सके ।
।। जय श्री श्याम ।।
।। जय श्री खाटूश्याम जी ।।